बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का नया सीजन शुरू हो चुका है. बीपीएल 2024 में कुछ विदेशी खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं.
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हारिस को भी बीपीएल में भाग लेना था. हारिस इसके लिए टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही बांग्लादेश पहुंच भी गए थे.
हालांकि बिना कोई मैच खेले उन्हें वापस स्वदेश लौटना पड़ा है. हारिस को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एनओसी नहीं दिया.
उन्होंने कहा, 'मेरा ख्याल रखने और मुझे यह मौका देने के लिए चट्टोग्राम टीम मैनेजमेंट और बीसीबी को धन्यवाद. मैं समय पर बांग्लादेश पहुंचा, लेकिन दुर्भाग्य से मेरी एनओसी जारी नहीं की गई. इसलिए मैं कोई मैच नहीं खेल सकूंगा.'
हारिस चट्टोग्राम चैलेंजर्स टीम का हिस्सा थे. हारिस ने पिछले साल जुलाई-अगस्त में लंका प्रीमियर लीग और ग्लोबल टी20 कनाडा में हिस्सा लिया था.
22 साल के हारिस ने पाकिस्तान के लिए अब तक 6 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेलकर 156 रन बनाए हैं.
हारिस ने अपना ओडीआई डेब्यू जून 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. फिर सितंबर 2022 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया.