15 DEC 2024
Credit: Getty/AP/AFP
पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज गंवा चुकी है.
इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी ने भी टेस्ट टीम के हेड कोच का पद छोड़ दिया.
यही नहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का सिलसिला भी जारी है.
अब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
7 फीट 1 इंच लंबे मोहम्मद इरफान को अब तक का सबसे लंबा (tall) इंटरनेशनल क्रिकेटर माना जाता है.
42 साल के मोहम्मद इरफान ने पाकिस्तान के लिए 4 टेस्ट, 60 वनडे और 22 टी20 मुकाबले खेले.
इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 10, ओडीआई में 83 और टी20 इंटरनेशनल में 16 विकेट चटकाए.
इरफान ने पाकिस्तान के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद उन्हें चांस नहीं मिला.
देखा जाए तो 36 घंटों में तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने संन्यास लिया है. इरफान से पहले मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम ने भी रिटायरमेंट ले लिया था.