भारतीय लड़की ने कर ली पाकिस्तानी क्रिकेटर से सगाई... इस्लाम अपनाकर करेंगी शादी

07 Oct 2024

Getty, AFP, AP, Social Media

भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर शादी का रिश्ता जुड़ने जा रहा है. इस बार पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रजा हसन शादी करने जा रहे हैं.

32 साल के रजा हसन ने भारतीय लड़की पूजा बोमन से लगाई कर ली है, जिसकी फोटो खुद क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

पूजा न्यूयॉर्क में रहती हैं. दोनों ने यहीं सगाई की है. पूजा ने सगाई की रिंग भी दिखाई है. दोनों अगले साल जनवरी-फरवरी में शादी करने जा रहे हैं.

रजा ने लिखा- मैंने शादी के लिए पूछा और वो मान गई. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने सगाई कर ली है. अपने नए सफर के लिए हम उत्साहित हैं.

रजा हसन ने मीडिया आउटलेट से कहा- पूजा हिंदू धर्म में विश्वास रखती हैं, लेकिन उनका इस्लाम धर्म में बेहद दिलचस्पी है और वह मेरे लिए धर्म बदलने को तैयार हैं.

रजा हसन ने अक्टूबर 2014 में वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. यह उनके करियर का पहला और आखिरी वनडे साबित हुआ.

लेफ्ट-आर्म स्पिनर रजा हसन ने पाकिस्तान के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले. जिसमें 10 ही विकेट लिए हैं. उन्होंने 1 वनडे में एक ही विकेट लिया.