पाकिस्तान टीम का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उसे चार मैचों में ही जीत मिली थी.
खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बदलवाों का दौर जारी है. कप्तान, सेलेक्शन कमिटी और कोचिंग स्टाफ में बदलाव में हो चुका है.
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक और बड़ा फैसला लिया है. पीसीबी ने पूर्व क्रिकेटर्स सलमान बट्ट, राव इफ्तिखार अंजुम और कामरान अकमल को चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज का सलाहकार नियुक्त किया है.
सलमान बट्ट पर स्पॉट फिक्सिंग के मामले में साल 2010 में पांच साल का प्रतिबंध लगा था. साल 2016 में बैन समाप्त होने के बाद वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे थे.
उस बैन के समाप्त होने के बाद ऐसा पहला मौका है जब पीसीबी ने बट्ट को आधिकारिक रूप से कोई बड़ी जिम्मेदारी दी है. हालांकि कुछ फैन्स सलमान बट्ट को चयन समिति में शामिल करने के फैसले से खुश नहीं हैं.
फैन्स का कहना है कि किसी 'फिक्सर' को ये जिम्मेदारी सौंपना उचित नहीं है. मैच फिक्सिंग में शामिल लोग अब पाकिस्तानी टीम चुनेंगे, इससे फनी कुछ नहीं हो सकता.
39 साल के सलमान बट्ट ने पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट, 78 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले. टेस्ट में सलमान ने 1889, वनडे में 2725 और टी20 इंटरनेशनल में 595 रन बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में सलमान ने 11 शतक और 24 अर्धशतक जड़े.