PAK क्रिकेटर की महिला फैन ने की घनघोर बेइज्जती, VIDEO

29/5/2024 

Credit: Reuters, Getty, Social Media

पाकिस्तान के लेग स्प‍िनर शादाब खान की इंग्लैंड के ख‍िलाफ हुए दूसरे टी20 मैच में जमकर धुनाई हुई. 

वह मैच में विकेटहीन रहे और अपने कोटे के 4 ओवर्स में उन्होंने 55 रन लुटवा दिए. 

इस तरह यह शादाब खान का टी20 में गेंदबाजी के ल‍िहाज से सबसे खराब प्रदर्शन रहा. इससे पाकिस्तानी टीम की चिंता बढ़ गई है. 

शादाब अपने इस प्रदर्शन के बाद कार्ड‍िफ में कुछ महिला फैन्स से बात कर रहे थे, लेकिन इस बातचीत में वह ट्रोल हो गए. 

एक महिला फैन ने शादाब से पूछा- आप छक्के क्यों खा रहे हैं, फॉर्म में वापस आएं, विकेट्स लेनी हैं आपने...

यह सुनकर शादाब एक बार तो चकरा गये, वह महिला फैन की बात को झेंप गए और चुप रह गए. 

वैसे पाकिस्तानी टीम का 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच भी रद्द रहा. इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हैं. 

सीरीज का चौथा और अंत‍िम मैच अब 30 मई को खेला जाएगा, जिसे जीतकर पाकिस्तानी टीम सीरीज को बराबर करना चाहेगी.