Aajtak.in/Sports
क्रिकेटर शाहिद आफरीदी करोड़ों रुपए के सांड को ईद पर कुर्बान करने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.
लोग सोशल मीडिया पर यह भी सवाल उठा रहे हैं कि पाकिस्तान इतनी गरीबी में हैं तो करोड़ों का सांड कुर्बान क्यों किया गया?
वहीं कुछ लोगों ने शाहिद आफरीदी के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर सांड की कुर्बानी को गलत करार दिया.
वहीं कई लोगों ने तो अफरीदी के सांड वाले वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्हें गालियां दीं. कई लोगों ने आपत्तिजनक बातें भी लिखीं.
कुछ लोगों ने लिखा, आफरीदी का बहिष्कार होना चाहिए. जो लोग भी उन्हें फॉलो करते हैं, वे सभी उन्हें अनफॉलो कर लें.
वहीं कुछ यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया कि कई लोगों ने शाहिद आफरीदी के NGO को डोनेशन नहीं देना चाहिए. दावा है कि आफरीदी ने NGO के पैैैसे से सांड खरीदा.
कुछ यूजर्स ने तो इस दौरान भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह को भी निशाने पर लिया.
दरअसल, इन दोनों ही दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने कोरोना काल में Shahid Afridi Foundation सपोर्ट करने की बात कही थी.
इसके बाद ये दोनों ही खिलाड़ी लोगों के तब भी निशाने पर आ गए थे. जो वीडियो आप युवराज का देख रहे हैं वो 31 मार्च 2020 का है.