01 Mar 2024
Credit: Getty/Social Media
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर तीसरी बार पिता बन गए हैं.
शोएब की वाइफ रुबाब खान ने 1 मार्च को बेटी को जन्म दिया है. इस कपल ने बेटी का नाम नूरे अली अख्तर रखा है.
शोएब ने X पर नवजात बच्ची की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मिकाइल और मुजद्दिद की अब एक छोटी बहन है. अल्लाह ने हमें एक बेटी का आशीर्वाद दिया है. नूरे अली अख्तर का स्वागत है, जिसका जन्म 1 मार्च, 2024 को हुआ है. आप सब की दुआओं का तलबगार, शोएब अख्तर.'
शोएब अख्तर और रुबाब खान की शादी 2014 में हुई थी. रुबाब अपने पति शोएब से 18 साल छोटी हैं.
साल 2016 में शोएब और रुबाब पहली बार माता-पिता बने थे. दोनों ने अपने पहले बेटे का नाम मोहम्मद मिकाइल अली रखा था. फिर साल 2019 में उनके दूसरे बेटे मोहम्मद मुजद्दिद अली का जन्म हुआ.
शोएब अख्तर का शुमार दुनिया के खौफनाक गेंदबाजों में होता है. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर इस पाकिस्तानी गेंदबाज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है.
48 साल के अख्तर ने साल 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. इसके बाद भी अख्तर अपने बयानों के कारण चर्चा में अक्सर बने रहते हैं.