Aajtak.in/Sports
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की शादी साल 2010 में हुई थी.
हाल में इस कपल के बीच रिलेशनशिप में टकराव की खबरें सामने आई थीं.
इसी बीच सानिया मिर्जा और शोएब अख्तर ने अलग-अलग वीडियो शेयर किए हैं.
शोएब मलिक ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह कराची में रैम्प पर जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं. शोएब का स्टाइल देखने लायक है.
सानिया मिर्जा इन दिनों फ्रेंच ओपन की कमेंट्री में व्यस्त हैं. उन्होंने जो INSTA रील शेयर की उसमें वह Dj Belite के All Eyes on Me पर जलवा बिखेर रही हैं.
कुछ दिनों पहले सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच तलाक को लेकरअफवाहें सामने आई थीं.
लेकिन इस रिलेशनशिप में टकराव की खबर पर तब मलिक ने खुद सफाई दी थी.
शोएब ने कहा था कि- हमारा शेड्यूल काफी बिजी चल रहा था, इस कारण हम दोनों साथ में नहीं दिख पाए थे.