17 JAN 2025
सानिया मिर्जा से अलगाव के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद से पिछले साल जनवरी में निकाह किया था.
Credit: Getty, Instagram
शोएब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सना जावेद को लेकर एक रोमांटिक पोस्ट लिखा.
इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और लिखा- एक साथ कई और खूबसूरत दिन और यादें :) हैप्पी एनिवर्सरी आई लव यू बेस्टी...
देखें वीडियो
मलिक के इस पोस्ट पर फैन्स ने भी बधाई दी, वहीं कई यूजर इस कपल को ट्रोल करते हुए भी नजर आए.
वैसे शोएब मलिक ने 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में एक पारंपरिक समारोह में सानिया संग शादी की थी.
इसके बाद सियालकोट (पाकिस्तान) में वलीमा समारोह हुआ. सानिया और शोएब का एक बेटा इजहान भी है.
वैसे शोएब की यह तीसरी शादी है. शोएब की पहली शादी कथित तौर पर आयशा सिद्दीकी से हुई थी. हालांकि, शोएब ने यह रिश्ता कबूल नहीं किया.