अपने चाचा के नक्शेकदम पर चला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, VIDEO

अपने चाचा के नक्शेकदम पर चला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, VIDEO

Aajtak.in

6 August 2023

Credit: Getty/Twitter

मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने 'ग्लोबल टी20 कनाडा' टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. क्वालिफायर-2 मैच में मॉन्ट्रियल की टीम ने वैंकूवर नाइट्स को एक विकेट से हरा दिया.

फाइनल मुकाबले में मॉन्ट्रियल टाइगर्स का सामना सरे जगुआर्स से होगा. मॉन्ट्रियल टाइगर्स की जीत में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अब्बास आफरीदी की अहम भूमिका रही.

अब्बास आफरीदी ने चार ओवर्स के स्पेल में 29 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने कॉर्बिन बॉश, रस्सी वैन डर डुसेन और नजीबुल्लाह जादरान को आउट करके हैट्रिक पूरी की.

22 साल के अब्बास आफरीदी 'ग्लोबल टी20 कनाडा' टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. 

आपको बता दें कि अब्बास आफरीदी रिश्ते में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल के भतीजे लगते हैं.

उमर गुल ने अपने करियर में 47 टेस्ट, 130 ओडीआई और 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 427 विकेट हासिल किए थे.

अब्बास ने अबतक पाकिस्तान के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन आने वाले समय में वह नेशनल टीम में जगह बना सकते हैं.