बिल्ली के बाल कटवाने में पाकिस्तानी क्रिकेटर की हवा निकली, खर्च किए इतने रुपए

12 NOV 2024 

Credit: AI Images, Getty

पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने हाल में कमेंट्री करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया. 

अकरम ने कहा बिल्ली के बाल कटवाने के लिए उन्होंने 1000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 55 हजार रुपए) बिल खत्म कर द‍िए.

देखें वीडियो 

अकरम ऑस्ट्रेलिया में हैं और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा दौरे के व्हाइट-बॉल मुकाबलों में कमेंट्री कर रहे हैं.

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ख‍िलाड़ी रहे अकरम ने जब यह बात बताई तो वह माइक पर लाइव थे. 

अकरम ने एक वीडियो में कहा- मैंने कल बिल्ली के बाल कटवाए, मैंने कहा कि इस पैसे में पाकिस्तान में लगभग 200 बिल्लियों के बाल काटे जा सकते हैं.

अकरम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अकरम ने इस दौरान बताया कि उनसे मेडिकल चेक-अप के लिए 105 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, एनेस्थीसिया के लिए 305 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर और बाल कटवाने के लिए 40 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर वसूले गए. 

अकरम ने वीडियो में यह भी दावा किया इसके अलावा कुछ अतिरिक्त शुल्क भी थे, जैसे देखभाल के लिए 120 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर और कार्डियो टेस्ट के लिए 251 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर.