'ये 8 क‍िलो मटन खा रहे हैं', PAK ख‍िलाड़‍ियों की फ‍िटनेस पर भड़के वसीम 

24 OCT 2023

Credit: ICC, Getty,  Social Media

वर्ल्ड कप में अफगान‍िस्तान ने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया. यह अफगान‍िस्तान की ODI  में पाकिस्तान के ख‍िलाफ पहली जीत रही. 

पाकिस्तान की इस हार के बाद वसीम अकरम बुरी तरह से भड़क उठे, उन्होंने पाकिस्तानी ख‍िलाड़‍ियों के लेवल पर सवाल खड़े कर दिए. 

वसीम अकरम ने एक पाकिस्तानी चैनल से कहा कहा, " इन लोगों का फ‍िटनेस और फील्ड‍िंग का लेवल देखो, इन खिलाड़ियों का प‍िछले 2 सालों में में फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है." 

स्व‍िंग के सरताज वसीम ने आगे कहा, "अगर मैं व्यक्तिगत नाम लेना शुरू कर दूं, तो उनके चेहरे उतर जाएंगे. ऐसा लगता है कि ये लोग 8 किलो मटन खा रहे हैं, न‍िहारी खा रहे हैं." 

कुल मिलाकर वसीम पाक टीम के फील्ड‍िंग स्टैंडर्ड से नाराज द‍िखे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अब समय आ गया है कि दुआ की जाएगी कि पाक‍िस्तानी टीम कैसे सेमीफाइनल आगे पहुंच जाए. 

दरअसल, अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ मैच में हसन अली समेत कई ख‍िलाड़‍ियों ने बहुत खराब फील्ड‍िंग की. शो में मौजूद मोईन खान और वसीम अकरम ने इस दौरान PCB पर को आड़े हाथों लिया. 

मोईन ने कहा कि जो लोग भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में आ रहे हैं उनको कोई तजुर्बा नहीं हैं. मोईन बोले-70 से 80 लोग PCB में ऐसे हैं, ज‍िन्हें क्रिकेट की नॉलेज नहीं हैं. 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 282 रन बनाए थे. 

जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर धमाकेदार ऐत‍िहास‍िक जीत दर्ज की. 

रहमानुल्लाह गुरबाज (65), इब्राहिम जादरान (87), रहमत शाह (77नॉट आउट), हशमतुल्लाह शाहिदी  (48 नॉट आउट) ने धाकड़ पार‍ियां खेलीं.