पाकिस्तान के 3 स्टार क्रिकेटर्स के परिवार से बदसलूकी... बच्चे रोने तक लगे

27 Feb 2024

Credit: Getty & Social Media

इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इसी दौरान एक बड़ा मामला सामने आया है.

पाकिस्तान के 3 स्टार क्रिकेटर की फैमिली के साथ मुल्तान स्टेडियम के उपायुक्त के द्वारा बदसलूकी की गई.

यह तीनों क्रिकेटर मोहम्मद आमिर, उमर अमीन और मोइन खान हैं. इनकी फैमिली भी मुल्तान स्टेडियम में मैच देखने पहुंची थी.

इसी दौरान मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर ने फैमिली को बेइज्जत किया और स्टेडियम से बाहर तक जाने के लिए कह दिया.

दर्शकों के बीच मामला बढ़ने पर क्रिकेटर्स की फैमिली में मौजूद बच्चे रोने लगे, तो आसपास का माहौल और भी ज्यादा गरम हो गया.

आखिरी फैमिली को बाहर जाना पड़ा. इसके बाद आमिर समेत कई प्लेयर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जमकर आलोचना की.

मीडिया में भी यह मामला जमकर छाया. आमिर समेत बाकी क्रिकेटर्स ने अब मरियम नवाज से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की अपील की.