'पाकिस्तानी क्रिकेटर करते हैं एक्ट्रेस को मैसेज...', LIVE टीवी पर एंकर ने खोली पोल

29 JAN 2025

पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर शादाब खान ने अपने देश के उन क्रिकेटरों का बचाव किया है जो सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को मैसेज भेजते हैं. 

Credit: AP, AFP, Getty 

शादाब ने दावा किया कि क्रिकेटरों को कई बार बेवजह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि एक्ट्रेस भी उनमें दिलचस्पी दिखाती हैं. 

शादाब खान ने अपने साथी पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लेकर कहा कि एक्ट्रेस संग बातचीत को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है.  

स्टार ऑलराउंडर ने कहा- एक्ट्रेस अपने फैन्स की संख्या बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर ऐसी बातचीत करती हैं. 

ज‍ियो न्यूज संग बातचीत में शादाब से पूछा गया कि कई एक्ट्रेस ने ये क्लेम (दावा) किया है एक्ट्रेस को क्रिकेटर्स मैसेज करते हैं. 

एंकर ने यह भी पूछा कि क्या इस सवाल में कोई हकीकत है या नहीं? इस पर शादाब ने कहा कि अगर मैसेज करते भी हैं तो इसमें क्या खराब बात है? 

शादाब यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि अगर उनको अच्छा नहीं लगता है तो वे (एक्ट्रेस) र‍िप्लाई ना करें. 

VIDEO 

शादाब खान हाल में चैम्प‍ियंस टी20 कप में पैंथर्स (पाकिस्तान) की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे. 

वहीं पाकिस्तान की ओर उन्होंने प‍िछले साल जून में आयरलैंड के ख‍िलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था. जो उनका कोई आख‍िरी टी20 इंटरनेशनल मैच था. 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए दिखेगी, इसके लिए उनकी टीम का ऐलान नहीं हुआ है. 

वहीं शादाब खान भी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी खेलने के दावेदार हैं, हालांकि उनका सेलेक्शन होना मुश्क‍िल है. 

शादाब खान आख‍िरी बार पाकिस्तान के ल‍िए वनडे खेलते हुए वर्ल्ड कप 2023 में दिखे थे.