पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने दी करोड़ों रुपये के सांड की कुर्बानी... देखें VIDEO

17 June 2024

Getty, PTI, Social Media, Instagram

दुनियाभर में सोमवार (17 जून) को ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया गया. मगर इस बार यह ईद पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं रही.

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले राउंड से ही बाहर हो गई है. उसे सुपर-8 में जगह नहीं मिली.

इसके इतर पाकिस्तान में मौजूद अन्य क्रिकेटर्स ने बड़े धूमधाम से ईद के त्योहार को मनाया. इस दौरान करोड़ों की कीमत के सांड की कुर्बानी भी दी गई.

एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद 2 सांड को लाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दावा है कि सांड की कीमत करोड़ों में है.

वीडियो...

सरफराज के अलावा पूर्व क्रिकेटर सईद अजमल ने भी 2 सांड कुर्बान किए हैं. उन्होंने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सांड को नहलाते हुए दिख रहे हैं.

वीडियो...

इनके अलावा क्रिकेटर खुर्रम मंजूर भी एक सांड लाए और कुर्बान किया. उन्होंने भी इस सांड को सहलाते हुए वीडियो शेयर किया है.

वीडियो...

बता दें कि पिछले साल पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी ने 4 करोड़ रुपये की कीमत के सांड की कुर्बानी दी थी. इस बार वो वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका में हैं.