25 Feb 2025
पाकिस्तान की मेजबानी में इस समय ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. 1996 के बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
इसी बीच पाकिस्तान में भारतीय तिरंगे को लेकर दूसरी बार विवाद सामने आया है. पहले पाकिस्तान ने स्टेडियमों में तिरंगा नहीं लगाया था.
मगर बाद में गलती मानते हुए भारतीय तिरंगा लगा दिया. मगर अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
दावा किया गया है कि लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान एक शख्स भारतीय तिरंगा लेकर पहुंच गया.
इसको लेकर भी जमकर विवाद हुआ. पाकिस्तानी पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स के साथ बदतमीजी की.
वीडियो और फोटोज में देख सकते हैं कि सुरक्षाकर्मियों ने उस फैन को कॉलर पकड़कर बाहर कर दिया. मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो उस शख्स तो पीटा भी गया.
वीडियो...