एक ही ओवर में 24 रन... इस पाकिस्तानी गेंदबाज की जमकर हुई धुनाई

20 OCT 2023

Credit: Getty/ICC

भारत में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ.

बेंगलुरु में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने शानदार शुरुआत दिलाई.

वॉर्नर-मार्श ने इस दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की जमकर खबर ली और उनके एक ओवर में 24 रन बटोरे.

पारी के 9वें ओवर में हारिस की पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद डेविड वॉर्नर ने अगली बॉल को छक्के के लिए भेजा.

तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने एक रन लिया. फिर रऊफ ने वाइड गेंद फेंकी. आखिरी तीन गेंदों पर मार्श ने तीन चौके लगा दिए.

हारिस रऊफ ने इस गेंदबाजी के चलते शोएब अख्तर की याद दिला दी. भारत के खिलाफ 2003 के वर्ल्ड कप मैच में शोएब की जमकर धुनाई हुई थी.

वॉर्नर-मार्श की तूफानी बैटिंग के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम के सौ रन 13वें ओवर में ही पूरे हो गए.