'इंडियन है ये', आरोप लगाकर फैन को मारने दौड़ा पाकिस्तानी गेंदबाज, पत्नी रोकती रही

18 June 2024

Getty, AP, AFP, Social Media

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत खराब दिख रही है. वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पहले ही राउंड में बाहर हो गई.

इसी बीच पाकिस्तानी प्लेयर्स के कई विवाद भी सामने आए. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हारिस रऊफ आपा खोते दिखे.

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज रऊफ किसी बात को लेकर आपा खो देते हैं और एक फैन को मारने दौड़ पड़ते हैं. उनकी पत्नी रोकने की कोशिश करती हैं.

वीडियो में देख सकते हैं कि रऊफ पत्नी का हाथ छुड़ाकर और चप्पलें निकालकर दूसरी ओर जाते हैं और फैन को मारने की कोशिश करते हैं.

मगर कुछ लोग रऊफ को रोक लेते हैं और हाथापाई नहीं हो पाती. पहली बार में हारिस को लगता है कि उन्हें छेड़ने वाला शख्स भारत से है.

हारिस कहते हैं, 'इंडियन है यह.' इस पर शख्स कहता है कि वो पाकिस्तानी है. फिर हारिस कहते हैं कि तुम्हें यही सब सिखाया गया है.

हारिस ने टी20 वर्ल्ड कप में चार मैचों में सात विकेट लिए. उनकी इकॉनमी 6.73 की रही. 21 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.

वीडियो...