शुभमन गिल पर फिदा हुई पाकिस्तानी फैन, बोली- वो बहुत क्यूट हैं

19 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से यादगार जीत हासिल की थी.

इस मैच में भारतीय टीम को सपोर्ट करने एक पाकिस्तान की महिला फैन भी स्टेडियम आई थी. उस फैन ने क्रिकेट शुभमन गिल के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई.

पाकिस्तानी फैन शुभमन गिल से काफी इम्प्रेस हुईं. अब उस फैन ने एक वीडियो शेयर करके लिखा, 'गिल जी बहुत डाउन टू अर्थ हैं और वह काफी क्यूट हैं.'

आपको बता दें कि इस पाकिस्तानी फैन का नाम फिजा खान है और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. फिजा फिलहाल दुबई में रहती है.

फिजा खान का भारत-पाकिस्तान मैच के ग्रुप मैच के बाद भी एक वीडियो वायरल हुआ था. तब वह विराट कोहली के शतक ना बना पाने पर वह निराश हो गई थीं.

भारतीय टीम ने आठवीं बार एशिया कप जीता है. इससे पहले भारतीय टीम 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 में भी चैम्पियन बनी थी.

अब भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भाग लेना है.