क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया अब अगले बड़े मिशन की तैयारियों में जुट गई है.
टीम इंडिया का अगला बड़ा मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2024 है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में जून-जुलाई के महीने में होना है.
इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा, ये सबसे बड़ा प्रश्न है. वहीं कोहली और रोहित क्या टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे, ये दूसरा बड़ा सवाल है.
रोहित शर्मा भारत की टी20 टीम के भी कप्तान हैं, लेकिन पिछले एक साल में उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला. विराट कोहली की भी यही स्थिति है.
अब कोहली-रोहित के फ्यूचर पर पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है. अख्तर ने कहा कि अगर भारतीय टीम में बदलाव का दौर आता है और हार्दिक पंड्या कप्तान बनते हैं, तो उनकी ये जिम्मेदारी होनी चाहिए कि विराट-रोहित सम्मानपूर्वक विदाई लें.
अख्तर ने एक न्यूज चैनल से कहा, 'जब धोनी आए तो उन्होंने सचिन को सम्मान दिया. जब विराट कप्तान बने तो उन्होंने धोनी का सम्मान किया. फिर रोहित ने विराट की जगह ली, तो उन्होंने भी ऐसा ही किया. अब ये हार्दिक पर निर्भर है कि वह इन दो महान खिलाड़ियों को कैसे विदा करना चाहते हैं.'
अख्तर ने कहा, 'वे दोनों सम्मान के हकदार हैं. मैं शायद इसके जरिए हार्दिक पर दबाव डाल रहा हूं, लेकिन उन्हें रोहित और कोहली को वह सम्मान देने की जरूरत है. वे भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं, इसलिए उन्हें जाने से पहले उचित सम्मान दिया जाना चाहिए.'