19 मार्च 2024
Credit: Getty, AP, AFP
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के प्रतिद्वंद्वी जैवलिन थ्रो के खिलाड़ी अरशद नदीम की हालिया स्थिति पर बयान दिया है.
नीरज ने अरशद को लेकर कहा कि इस बात पर विश्वास करना कठिन है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी नदीम नया भाला लेने के लिए लिए संघर्ष कर रहा है. चोपड़ा का यह बयान हाल में अरशद नदीम पर आईं खबरों के बाद आया है.
पाकिस्तान के टॉप जैवलिन थ्रोअर नदीम ने बर्मिंघम में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 90.18 मीटर के बड़े थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था, जहां चोपड़ा ने टॉप पोजीशन हासिल की थी.
वहीं नीरज चोपड़ा, ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन हैं. नीरज और नदीम के बीच मैदान पर जबरदस्त कंपटीशन देखने को मिलता है, लेकिन मैदान के बाहर दोनों में गजब का बॉन्डिंग है.
चोपड़ा ने 18 मार्च को SAI मीडिया को अरशद के बारे में कहा, 'यह विश्वास करना कठिन है कि वह एक नया भाला पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उनकी साख को देखते हुए, यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं होना चाहिए.'
नदीम ने हाल ही में कहा था कि वह कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर का भाला हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इसे लेकर ही उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त की थी.
नदीम ने हाल में कहा- जब मैंने 2015 में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया तो मुझे यह भाला मिला, ओलंपिक खेलों में पदक जीतने का लक्ष्य रखने वाले एक अंतरराष्ट्रीय एथलीट के लिए, आपको उचित इक्विपमेंट और ट्रेनिंग फैसलिटी की जरूरत होती है.
चोपड़ा ने कहा कि नदीम को पाकिस्तान सरकार से पूरा समर्थन मिलना चाहिए, नीरज ने कहा- ऐसा नहीं हो सकता कि उसके (नदीम) भाला खरीदने का साधन नहीं है. वह एक चैंपियन है और कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट कर रहा होग, मुझे लगता है कि उसने कुछ पैसा भी कमाया होगा.
भारत सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) द्वारा सपोर्टेड चोपड़ा ने कहा- पाकिस्तानी सरकार अरशद (नदीम) की जरूरत को देख सकती है और उनका सपोर्ट कर सकती है, जैसे हमारी सरकार कर रही है.
नदीम ने दिसंबर 2022 में ब्रिटेन में कोहनी का ऑपरेशन कराया था, पिछले साल, उन्होंने फिर से घुटने की सर्जरी करवाई और हांगझोउ एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लिया, जहां चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता था.