क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह चार मैच ही जीत पाई थी.
वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. फिर पीसीबी ने शाहीन आफरीदी को टी20 और शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था.
हालांकि लीडरशिप में परिवर्तन के बावजूद पाकिस्तान टीम की किस्मत नहीं बदल रही है. पाकिस्तान को पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा.
फिर पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी 46 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
पाकिस्तान की हार के बाद एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में एक पाकिस्तानी पत्रकार अपनी टीम की जमकर आलोचना कर रहा है.
पाकिस्तानी पत्रकार कह रहा है कि टीम में कोई एकता नहीं है. शाहीन आफरीदी डरे हुए लग रहे और किसी से सलाह नहीं ले रहे हैं. खिलाड़ियों को शायद मानिसक समस्या आ रही है.
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने चार विकेट लिए. साउदी टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं.