पाकिस्तान टीम को लगा तगड़ा झटका, वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ये धुरंधर!

16 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media

वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत में काफी कम समय बचा हुआ है. वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है.

इस वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज नसीम शाह वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं.

नसीम को भारत के खिलाफ एशिया कप मुकाबले के दौरान कंधे में चोट गई थी. नसीम के कंधे का दुबई में स्कैन हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पाकिस्तान की टेंशन बढ़ाने वाली है.

परीक्षणों से पता चलता है कि नसीम इस साल अब क्रिकेटिंग फील्ड पर शायद ही उतरें. नसीम इंजरी के चलते पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 से भी बाहर रह सकते हैं.

दूसरी ओर हारिस रऊफ भी चोटिल हैं, लेकिन वो वर्ल्ड कप की शुरुआत तक फिट हो जाएंगे. रऊफ एश‍िया कप के दौरान टीम से जुड़े रहे. 

पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर हारिस रऊफ को एशिया कप से बाहर भी नहीं किया, लेकिन उनके स्थान पर शाहनवाज दहानी को टीम में शामिल कर लिया था.

पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलने जा रही है.