विकेट लेकर मनाया जश्न, फिर तुरंत मैदान पर गिरा पाकिस्तानी ख‍िलाड़ी

12 June 2024

Credit: Getty, Social Media 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है. उसे 11 जून को कनाडा के ख‍िलाफ जीत मिली. 

अब पाक‍िस्तानी टीम को अपना आख‍िरी मुकाबला फ्लोर‍िडा में 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. 

इसी बीच पाकिस्तान टीम के ख‍िलाड़ी हसन अली इन दिनों इंग्लैंड में बर्मिंघम बीयर्स( Birmingham Bears) के लिए खेल रहे हैं. 

जहां हाल में उन्होंने एक मुकाबला खेलते हुए विकेट लेने के बाद जैसे ही जश्न मनाया, वह अचानक मैदान पर गिर गए. 

ऐसा लगा उनके शरीर में नस ख‍िंच गई हो, इस दौरान कई यूजर्स ने हसन अली पर तंज भी कसा.

कई यूजर्स ने कहा कि हसन अली के साथ अक्सर ऐसा होता है, वह जब भी जश्न मनाते हैं तो उनके शरीर में कोई ना कोई द‍िक्कत हो जाती है.

29 साल के हसन अली पाकिस्तान के ल‍िए 24 टेस्ट, 66 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, जहां उनके नाम कुल 240 विकेट हैं.