क्या बाबर आजम और शाहीन के बीच हुई नोक-झोंक? साथी खिलाड़ी ने बताया सच

Aajtak.in/Sports

18 September 2023

Credit: Getty/Social Media

इस समय पाकिस्तान क्रिकेट में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि एशिया कप में श्रीलंका से हार के बाद बाबर आजम और शाहीन शाह आफरीदी के बीच टीम मीटिंग में तीखी बहस हुई.

बाबर कुछ सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नाराज थे. वहीं शाहीन का मानना था कि जिन खिलाड़ियों ने गेंद या बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है, बाबर ऐसे प्लेयर्स को प्रोत्साहित करें.

इसी टॉपिक को लेकर बाबर-शाहीन के बीच बहस की खबरें सामने आईं. रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद रिजवान ने किसी तरह इस मामले को शांत कराया.

हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक सीनियर खिलाड़ी ने बाबर-शाहीन के बीच टकराव की खबरों को खारिज किया है.

सीनियर खिलाड़ी ने वेबसाइट क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, 'टीम का एकमात्र ध्यान क्रिकेट पर है और हमें आलोचकों की चिंता नहीं है. एक मैच हारने से आलोचकों को अपनी राय व्यक्त करने का मौका मिलता है. लेकिन ये केवल नकारात्मक अटकलें हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'टीम मीटिंग में सभी ने अपने विचार साझा किए, लेकिन मौखिक तकरार की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. सभी एक साथ मीटिंग छोड़कर निकले और कई खिलाड़ी एक ही फ्लाइट से पाकिस्तान गए.'

पाकिस्तानी टीम अब वर्ल्ड कप के लिए भारत आने वाली है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड से होना है.