6 Apr 2024
Credit: PCB/Soical Media/Getty
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है.
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी PAK आर्मी के अंडर फिजिकल ट्रेनिंग कर रहे हैं.
हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जिस तरह से ट्रेनिंग की है, उससे फैन्स भी शॉक्ड हो गए हैं.
ओपनर बल्लेबाज फखर जमां की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह बंदूक चला रहे हैं.
एक वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ी सैम अयूब एक शख्स को पीठ पर उठाकर दौड़ते नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग 8 अप्रैल तक चलनी है. ट्रेनिंग के लिए 29 खिलाड़ियों का चयन किया गया था.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस पर हमेशा सवाल खड़े होते हैं. ऐसे में पीसीबी ने ऐलान किया था कि खिलाड़ी PAK आर्मी के अंडर फिजिकल ट्रेनिंग करेंगे.