PAK ख‍िलाड़‍ियों को पसंद आई हैदराबादी बिरयानी 

4 October 2023

By: Aaj Tak Sports

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का भारत में भव्य स्वागत हुआ. खुद पाकिस्तानी टीम भी भारत में इस ग्रैंड वेलकम से खुश नजर आई. 

हैदराबादी vs कराची की बिरयानी 

Credit: PCB/ Getty/ Social Media

हैदराबाद में जब पाकिस्तानी टीम एयरपोर्ट पर उतरी तो कई क्रिकेट फैन्स उनके स्वागत के लिए खड़े नजर आए. 

वर्ल्ड कप खेलने भारत आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

वैसे पाक क्रिकेट टीम भारत की सरजमीं पर हिन्दुस्तानी जायके का भी जमकर स्वाद ले रही है. 

एक वीड‍ियो में कराची की बिरयानी और हैदराबादी बिरयानी की खूब‍ियों पर चर्चा करते नजर आए. 

बाबर आजम, इमाम उल हक और हार‍िस रऊफ, हसन अली ने दोनों ही जगह की बिरयानी की खास बातें बताईं. 

वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स के ख‍िलाफ 2 बजे से खेलेगी. 

वहीं भारत से पाकिस्तानी टीम का बहुप्रतीक्ष‍ित मुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेड‍ियम में होगा.