पाकिस्तान टीम का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह 9 में से सिर्फ चार मैच जीत पाई थी.
अब पाकिस्तान टीम उन कड़वी यादों को भुलाकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंच गई है.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एयरपोर्ट से एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद ही ट्रक में सामान लोड कर रहे हैं.
14 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम की कप्तानी शान मसूद करेंगे. मसूद ने बाबर की जगह ली है, जिन्होंने वर्ल्ड कप के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी.
वैसे पाकिस्तानी स्क्वॉड में बाबर आजम शामिल हैं. बाबर चार साल बाद बतौर प्लेयर पाकिस्तान के लिए खेलेंगे.
बाएं हाथ के बल्लेबाज सैम अयूब और तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. 21 साल के अयूब ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है.
पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, एम. रिजवान, मोहम्मद वसीम, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन आफरीदी.