पाकिस्तान के इस दिग्गज अंपायर ने लिया संन्यास, मैदान पर बना चुके महारिकॉर्ड

28 Sep 2024

Credit: Getty Images

पाकिस्तान के अलीम डार का शुमार क्रिकेट की दुनिया के बेस्ट अंपायर्स में होता है. डार के फैसलों को चुनौती देने से पहले खिलाड़ियों को भी कई बार सोचना पड़ता है.

अब डार ने अंपयारिंग से संन्यास लेने की घोषणा की है. डार पाकिस्तान के मौजूदा घरेलू सत्र की समाप्ति के बाद अंपायरिंग करना छोड़ देंगे.

डार मार्च 2023 में आईसीसी एलीट पैनल से हट गए थे. हालांकि इंटरनेशनल पैनल का हिस्सा होने के नाते वह अब भी वनडे और टी20 इंटरनेशनल में अंपायरिंग करने के पात्र थे. 

56 वर्षीय डार ने इस साल अप्रैल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अंपायरिंग की थी.

डार ने कहा, 'अंपायरिंग पिछले 25 सालों से मेरी जिंदगी रही है. मुझे इस पीढ़ी के महानतम खिलाड़ियों से जुड़े कुछ प्रतिष्ठित मैचों में अंपायरिंग करने का सौभाग्य मिला है. अपने पूरे करियर के दौरान, मैंने खेल भावना के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का प्रयास किया.'

डार ने एक चैरिटी संस्था 'अलीम डार फाउंडेशन' की स्थापना की है, जो थैलेसीमिया रोगियों के लिए मुफ्त एम्बुलेंस सेवा के साथ-साथ ब्ल्ड बैंक और  ट्रांसफ्यूजन मुहैया कराता है. यहीं पर वह अधिक समय बिताने का इरादा रखते हैं.

डार ने कहा, 'शानदार यात्रा का अंत जरूर होना चाहिए. अब समय आ गया है कि मैं अपने सामाजिक कार्यों पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करूं. मेरा अस्पताल प्रोजेक्ट और दूसरे काम मेरे दिल के बहुत करीब हैं. इसके लिए मेरी पूरी लगन और ध्यान की आवश्यकता है.'

डार के नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग का रिकॉर्ड दर्ज है. अलीम डार ने 2000 से 2024 के बीच अपने करियर में 145 टेस्ट, 231 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल में अंपायरिंग की.

यानी डार ने कुल 448 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की. साउथ अफ्रीका के रूडी कोएर्टजेन इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 331 मैचों में अंपायरिंग की.