WWE के इतिहास में कई कैरेक्टर ऐसे भी होते हैं, जो अपने डरावने लुक की वजहों से चर्चा में रहते हैं. सिर्फ फाइट ही नहीं वह अपने लुक की वजह से भी फैन्स के बीच फेमस होते हैं.
Papa Shango की कहानी क्या थी? इस कैरेक्टर को निभाने वाला रेसलर किस तरह अपने मिशन में जुटता था, जानिए...
Papa Shango का किरदार WWE में 1992 में सामने आया था. अमेरिकी रेसलर चार्ल्स थॉमस ने इस किरदार को निभाया था, वह चेहरे पर डरावना पेंट लगाकर रिंग में आते थे.
चार्ल्स थॉमस ने 1989 में रेसलिंग डेब्यू किया था, 1991 में वह WWF के साथ जुड़े. उनके पहले कैरेक्टर का नाम सर चार्ल्स ही था. लेकिन वह एक फ्लॉप कैरेक्टर साबित हुआ.
चार्ल्स ने बाद में बताया था कि WWE ने उनसे कहा था कि वह एक प्लान के साथ आएंगे और तब पापा शैंगो कैरेक्टर लॉन्च हुआ. वह चेहरा डरावना बनाना चाहते थे, क्योंकि मेरी दाढ़ी नहीं आती थी.
पापा शैंगो की एंट्री यादगार रहती थी, चेहरे पर डरावना लुक. हाथ में खोपड़ी और उसमें निकलता हुआ धुआं. साथ ही पूरे रिंग की लाइट बंद रहती थी, यह बिल्कुल अंडरटेकर की तरह था.
बाद में एक वोटिंग के जरिए इस कैरेक्टर को सबसे शर्मनाक रेसलर की उपाधि दी गई. क्योंकि फैन्स को इस कैरेक्टर की फाइट, स्टाइल काफी पुराना और बेकार लगा था.
Papa Shango का कैरेक्टर हिट नहीं हो पाया था, 1995 में चार्ल्स ने WWE को छोड़ दिया था. बाद में वह नए कैरेक्टर के साथ रिंग में वापस लौटे थे.