Date: 17.03.2023 By: Aajtak Sports

Papa Shango: WWE का सबसे 'शर्मनाक' रेसलर

पापा शैंगो की कहानी

WWE के इतिहास में कई कैरेक्टर ऐसे भी होते हैं, जो अपने डरावने लुक की वजहों से चर्चा में रहते हैं. सिर्फ फाइट ही नहीं वह अपने लुक की वजह से भी फैन्स के बीच फेमस होते हैं. 

Photos: WWE

Papa Shango की कहानी क्या थी? इस कैरेक्टर को निभाने वाला रेसलर किस तरह अपने मिशन में जुटता था, जानिए...

Photos: WWE

Papa Shango का किरदार WWE में 1992 में सामने आया था. अमेरिकी रेसलर चार्ल्स थॉमस ने इस किरदार को निभाया था, वह चेहरे पर डरावना पेंट लगाकर रिंग में आते थे.

Photos: WWE

चार्ल्स थॉमस ने 1989 में रेसलिंग डेब्यू किया था, 1991 में वह WWF के साथ जुड़े. उनके पहले कैरेक्टर का नाम सर चार्ल्स ही था. लेकिन वह एक फ्लॉप कैरेक्टर साबित हुआ.

Photos: WWE

चार्ल्स ने बाद में बताया था कि WWE ने उनसे कहा था कि वह एक प्लान के साथ आएंगे और तब पापा शैंगो कैरेक्टर लॉन्च हुआ. वह चेहरा डरावना बनाना चाहते थे, क्योंकि मेरी दाढ़ी नहीं आती थी.

Photos: WWE

पापा शैंगो की एंट्री यादगार रहती थी, चेहरे पर डरावना लुक. हाथ में खोपड़ी और उसमें निकलता हुआ धुआं. साथ ही पूरे रिंग की लाइट बंद रहती थी, यह बिल्कुल अंडरटेकर की तरह था.

Photos: WWE

बाद में एक वोटिंग के जरिए इस कैरेक्टर को सबसे शर्मनाक रेसलर की उपाधि दी गई. क्योंकि फैन्स को इस कैरेक्टर की फाइट, स्टाइल काफी पुराना और बेकार लगा था.

Photos: WWE

Papa Shango का कैरेक्टर हिट नहीं हो पाया था, 1995 में चार्ल्स ने WWE को छोड़ दिया था. बाद में वह नए कैरेक्टर के साथ रिंग में वापस लौटे थे.

Photos: WWE