5 मार्च 2024
Credit: Getty & Social Media
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है.
मगर आखिरी मुकाबला अब भी बाकी है. यह मैच 7 मार्च से धर्मशाला स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 से शुरू होगा.
इससे पहले ही रोहित शर्मा धर्मशाला पहुंचकर टीम से जुड़ गए हैं. वो अनंत अंबानी और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने जामनगर गए थे.
धर्मशाला आने के दौरान एयरपोर्ट पर कुछ पैपराजी रोहित की फोटो खींचने लगे. इसी दौरान रोहित के हाव-भाव कुछ बदले-बदले से नजर आए.
तभी एक कैमरामैन ने मौके की नजाकत देखते हुए रोहित से माफी मांग ली. हालांकि इसके बाद पत्रकार और रोहित दोनों हंसते हुए नजर आए.
वीडियो में देख सकते हैं कि कैमरामैन ने रोहित से माफी मांगते हुए कहा- अब रोहित भाई को गुस्सा आ जाएगा. सॉरी भाई.
इस वाकये के बाद कई फैन्स और कैमरामैन ने रोहित के साथ फोटो भी खिंचवाई. सभी के साथ रोहित का यह व्यवहार देख फैन्स भी तारीफ कर रहे हैं.