पप्पू यादव के बेटे ने बल्ले से जमाया रंग, पंत-गंभीर के साथ खेल चुके हैं क्रिकेट 

25 DEC 2024

बिहार के दिग्गज नेता और पूर्ण‍िया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन चर्चा में आ गए हैं.

Credit: PTI, Instagram

दरअसल, 28 साल के सार्थक ने दिल्ली की ओर से मध्य प्रदेश के ख‍िलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ल‍िया.

23 दिसंबर को हुए इस मुकाबले में सार्थक ने दिल्ली की ओर से ओपन‍िंग करते हुए 68 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली.  

दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए 211 रन बनाए, जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 37.1 ओवर में 132 रनों पर लुढ़क गई. 

इस मैच में दिल्ली की ओर से नवदीप सैनी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर्स में 37 रन देकर 4 विकेट हास‍िल किए. 

वहीं सार्थक रंजन की बात की जाए तो उनका यह दूसरा ही ल‍िस्ट ए (वनडे) मैच था. 

उन्होंने 2017 में इस फॉर्मेट (ल‍िस्ट ए) में हिमाचल प्रदेश के ख‍िलाफ डेब्यू किया था. यह भी विजय हजारे ट्रॉफी का मैच था. 

26 फरवरी 2017 को हुए उस मुकाबले में द‍िल्ली की ओर से 37 रन बनाए थे और गौतम गंभीर के साथ ओपन‍िंग की थी. 

गंभीर उस मुकाबले में अपना खाता नहीं खोल पाए थे और 0 पर ही आउट हो गए थे. 

वहीं उस मैच में दिल्ली की टीम की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे थे. जो 2 रन पर आउट हुए थे. 

तब सार्थक के डेब्यू मैच में दिल्ली को हिमाचल प्रदेश से 185 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी थी. 

सार्थक ने इसके अलावा साल 2018 में 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जहां उन्होंने 2 मैचों में 28 रन बनाए. 

वहीं सार्थक ने 5 टी20 मैचों में 13.20 के एवरेज से 66 रन बनाए हैं. 

उनका इस फॉर्मेट में डेब्यू 2016 में हुआ था. वहीं 2018 में वह आख‍िरी T20 मैच खेले थे. 

सार्थक इससे पहले तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपने पिता पप्पू यादव संग 24 मार्च 2024 को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. 

तब पप्पू यादव अपने बेटे संग कांग्रेस हेड क्वार्टर में पहुंचे थे और जन अध‍िकार पार्टी को कांग्रेस में विलय कर लिया था.