गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप ने लिए एक्टर राजपाल के मजे... कार्तिक आर्यन की छूटी हंसी, VIDEO

11 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले स्टार भारतीय जैवलिन थ्रोअर नवदीप सिंह किसी ना किसी कारण से ट्रेंड में बने रहते हैं. अब उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

दरअसल, नवदीप सिंह 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आए. शो में बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन समेत उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की पूरी कास्ट भी नजर आई.

इसी दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नवदीप एक्टर राजपाल यादव के मजे लेते दिखाई दिए हैं. सबसे पहले करीब जाकर नवदीप अपना मेडल दिखाते हैं.

राजपाल मेडल देखकर उनकी तारीफ करते हैं और कहते हैं, 'हम आपके ऊपर फिल्म बनाएंगे.' यह सुनकर 4 फीट 4 इंच लंबे नवदीप ने ऐसा जवाब दिया, जिससे सभी की हंसी छूट गई.

नवदीप ने कहा, 'थोड़ा सा ही फर्क है सर, ज्यादा फर्क होता तो साथ खेल रहे होते.' यह जवाब सुनते ही सेट पर मौजूद कार्तिक, एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और डायरेक्टर अनीस बाज्मी भी हंस पड़े.

वीडियो...

बता दें कि पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के नवदीप सिंह ने मेन्स जैवलिन थ्रो (F41) में गोल्ड मेडल जीता. देश के लिए ये गर्व की बात रही.

पैरालंपिक के फाइनल मुकाबले में नवदीप सिंह ने अपने दूसरे प्रयास में 47.32 मीटर दूर जैवलिन फेंका, जो उनके करियर का अब तक का बेस्ट थ्रो था.