'तू आत्महत्या कर ले...', गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप का छलका दर्द, क्यों कही ये बात?

15 Sep 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

भारत ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में 29 पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसमें अभूतपूर्व 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

इसी दौरान जैवलिन थ्रोअर नवदीप सिंह ने 47.32 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मिलकर बधाई दी.

अब नवदीप ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनका जीवन काफी स्ट्रगल भरा रहा है. लोगों ने उन्हें आत्महत्या करने के लिए तक कह दिया था.

23 साल के पैरा एथलीट नवदीप ने बताया कि लोगों को लगता था कि वह जीवन में कुछ नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपना उत्साह खत्म नहीं होने दिया.

नवदीप ने कहा- आपको क्या लगता है, हमें हौसला कहां से आता है? जब वो बोलते हैं कि तू कुछ नहीं कर सकता. इससे अच्छा तो तू आत्महत्या कर ले. ये क्या जीवन है तेरा? 

पैरा खिलाड़ियों के लिए सम्मान की मांग करने वाले नवदीप ने अपने पिता को भी याद किया. उन्होंने कहा- शुरुआत पिता ने करवाई थी. हर जगह साथ थे.