12 AUG 2024
Credit: PTI, Getty, Social Media
पेरिस ओलंपिक 2024 शानदार क्लोजिंग सेरेमनी के साथ खत्म हो गए हैं. लगभग 2 सप्ताह तक चले ओलंपिक खेलों का समापन हो गया है.
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी पर हुई. जबकि क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन 80,000 दर्शकों से खचाखच भरे स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में 11 अगस्त को हुई.
क्लोजिंग सेरेमनी में 'परेड ऑफ नेशंस' के दौरान भारतीय दल के ध्वजवाहक मनु भाकर और पीआर श्रीजेश रहे.
लेकिन ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी की असली हाइलाइट हॉलीवुड के अभिनेता टॉम क्रूज रहे. जिन्होंने अपने स्टंट से एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया.
ओलंपिक फ्लैग हैंडओवर सेरमनी के बाद अमेरिकी नेशनल एंथम गाया गया. इसके बाद हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की स्टेडियम में एंट्री हुई.
क्या शानदार स्टाइल में उनकी एंट्री हुई, देखें वीडियो..
वो अपनी बाइक पर ओलंपिक फ्लैग लेकर गए. उन्होंने अपनी बाइक को चार्टर्ड फ्लाइट में रखा. फिर हवा में डाइव लगाते हुए पैराशूट लैंडिंग के जरिए जमीन पर आए.
62 साल के एक्टर टॉम क्रूज का वीडियो देखें...
पेरिस ओलंपिक के समापन के बाद अगले ओलंपिक खेलों का आयोजन 2028 में लॉस एंजिल्स में होगा.