26 July 2024
Credit: Getty Images
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना हर एथलीट का सपना होता है. आम धारणा यह होती है कि एक स्वर्ण पदक पूर्ण रूप से सोने का बना होता है लेकिन ऐसा नहीं है.
इस बार ओलंपिक में खिलाड़ियों को 529 ग्राम वजन का गोल्ड मेडल दिया जाना है. गोल्ड मेडल का लगभग 95.4% हिस्सा वास्तव में चांदी (505 ग्राम) से बना है.
वहीं इसमें छह ग्राम शुद्ध सोना है और 18 ग्राम लोहा भी है. पेरिस ओलंपिक में दिए जाने वाले एक गोल्ड मेडल की कीमत मेडल 950 डॉलर (लगभग 80 हजार रुपये) है.
फोर्ब्स के मुताबिक यदि स्वर्ण पदक शुद्ध सोने से बना होता, तो इसका मूल्य लगभग 41,161.50 डॉलर (लगभग 34.46 लाख रुपये) होता. यही कारण है कि आखिरी बार शुद्ध सोने के पदक 1912 में दिए गए थे.
सिल्वर मेडन का वजन 525 ग्राम है, जिसमें 507 ग्राम चांदी और 18 ग्राम लोहा है. इसका मूल्य लगभग 486 डॉलर (लगभग 41 हजार रुपये) है.
कांस्य पदक का वजन 455 ग्राम है. इसमें 415.15 ग्राम तांबा, 21.85 ग्राम जिंक और 18 ग्राम लोहा है. इसका मूल्य 13 डॉलर (लगभग 1100 रुपये) है.
पेरिस ओलंपिक में दिए जाने वाले हरेक मेडल में एफिल टॉवर के लोहे के टुकड़े जड़े गए हैं. 20वीं सदी में एफिल टॉवर के जीर्णोद्धार के दौरान इन टुकड़ों को मूल टॉवर से हटाकर संरक्षित किया गया था.
एक बार जब कच्चे लोहे से अतिरिक्त कार्बन हटा दिया जाता है, तो जो लोहा बचता है वह लगभग शुद्ध और बेहद मजबूत होता है.
LVMH ज्वेलरी हाउस, चौमेट ने पदकों का डिजाइन बनाया है. मेडल को षट्भुज (Hexagon) आकार दिया गया है, जिसके 6 बिंदु फ्रांस के मानचित्र को दर्शाते हैं.
यह पहली बार है जब किसी जौहरी ने ओलंपिक के लिए मेडल डिजाइन किए हैं. पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक के दौरान कुल 5,084 पदक प्रदान किए जाएंगे.
पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक होने हैं. इन गेम्स में लगभग 10,500 एथलीट्स भाग लेंगे. इस दौरान 32 खेलों में कुल 329 प्रतिस्पर्धाएं होंगी.