ओलंपिक में खिलाड़ियों को नहीं मिलेंगे AC रूम... ऐसे होगा ठंडा-ठंडा कूल?

1 March 2024 

Credit: AP, AFP, Getty

इस बार ओलंप‍िक का आयोजन पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होना है. 

लेकिन यहां हिस्सा लेने वाले ख‍िलाड़‍ियों को ख‍िलाड़‍ियों को एयर कंडीशन‍िंग की सुविधा नहीं मिलेगी. 

दरअसल, ख‍िलाड़‍ियों को यह सुविधा एथलीट्स विलेज यानी खेलगांव में नहीं मिलेगी. 

AC की जगह ख‍िलाड़‍ियों के लिए यून‍िक तरह का कूल‍िंग स‍िस्टम लगाया जाएगा, ताकि वो बढ़ते तापमान के बीच खुद को आरामदेह महसूस कर सकें. 

हालांकि जिस समय इन गेम्स का आयोजन होना है, उस समय भयंकर गर्मी पड़ने की उम्मीद है. 

यान क्रिसिंस्की पेरिस 2024 में होने वलो गेम्स की वेन्यू और इंफ्रास्ट्रक्चर के इंचार्ज हैं,  

उन्होंने बताया- हम इन अपार्टमेंट्स की हवा को ठंडा करने के लिए प्राकृतिक रूप से ठंडा पानी भी उपलब्ध करा रहे हैं, जो हमें अंडरग्राउंड रूप में मिल रहा है. इसलिए आपको यहां गर्मियों में एयर कंडीशनिंग की आवश्यकता नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि जब पेरिस ओलंप‍िक खत्म हो जाएगा तो लगभग 6,000 लोग यहां रहेंगे. जो सेंट ओवेन, सेंट डेनिस और एल'इले सेंट डेनिस के उपनगरीय क्षेत्रों तक फैला है.