24 JUL 2024
Credit: Getty, AP, Pexals
पेरिस ओलंपिक 2024 में ड्रोन से न्यूजीलैंड की महिला फुटबॉल टीम की जासूसी का मामला सामने आया है.
सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं
महिला फुटबॉल खिलाड़ियों की जासूसी करने का आरोप कनाडा की टीम पर लगा है.
न्यूजीलैंड की टीम ने कहा कि इस ड्रोन को कनाडा की टीम के सदस्य ने 22 जुलाई को उड़ाया था.
न्यूजीलैंड की टीम सेंट एटीन में प्रैक्टिस कर रही थी, इसके बाद इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई.
जांच में सामने आया कि ड्रोन ऑपरेटर की पहचान कनाडा महिला टीम के सपोर्ट स्टाफ के रूप में की गई है.
इस मामले के सामने आने के बाद इस मामले की शिकायत इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) से की गई.
इसके बाद कनाडा की टीम ने इस पूरे मामले में माफी मांग ली है और जांच की बात कही है.