2 AUG 2024
Credit: Instagram
स्लोवाकियाई तैराक तमारा पोटोका ओलंपिक 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले हीट खत्म करने के बाद बेहोश हो गईं.
इसके बाद इस 21 साल की स्टार स्विमर को दर्शकों के सामने स्ट्रेचर पर ले जाया गया.
स्लोवाकिया की स्विमर पोटोका को जब इलाज के लिए ले जाया गया तो वह ऑक्सीजन मास्क पहने हुए दिखीं.
वहीं पूल में मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि वह होश में थीं. जैसे ही वह पानी से बाहर निकलीं, वह बेहोश हो गईं.
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक- इसके बाद लगभग तुरंत ही मेडिकल सहायता दी गई.
पोटोका को लगभग एक मिनट बाद स्ट्रेचर पर लिटाया और पूल डेक से बाहर ले गए, हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि उन्हें सीपीआर मिला या नहीं.
पोटोका अपनी हीट मे 2 मिनट, 14.20 सेकंड के समय में अपनी हीट में सातवें स्थान पर रहीं.