26 JUL 2024
Credit: Instagram, Getty, AP
पेरिस ओलंपिक की ओलंपिक सेरेमनी का आगाज आज (26 जुलाई) है.
इस सेरेमनी में सेलिन डियोन, लेडी गागा, अया नाकामुरा और गोजिरा शामिल हो रहे हैं.
ओलंपिक में प्रदर्शन करने वाले ये हेवी मेटल बैंड हैं, इन सभी के कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि हो गई है.
कई महीनों की अटकलों के बाद शुक्रवार को ही इन कलाकारों की पहचान उजागर हुई.
सेरेमनी में डियोन का कई सालों में पहला परफॉरमेंस होगा, स्टिफ पर्सन सिंड्रोम से सही होने के बाद उन्होंने मंच पर प्रदर्शन नहीं किया है. जिसके कारण उसे कई लाइव शो रद्द करने पड़े थे.
मूवी टाइटैनिक का फेमस सॉन्ग "माई हार्ट विल गो ऑन" सेलिन डियोन ने ही गाया था, जो आज भी लोगों की जुबां पर छाया हुआ है.
इस सेरेमनी में कई फ्रांसीसी प्रतिभाएं प्रस्तुति देंगी, इनमें दर्शकों को पियानो वादक सोफियाने पामार्ट और गायिका जूलियट अरमानेट शामिल हैं.
वहीं गायक फिलिप कैटरिन और ड्रमर सेरोन, ओपेरा गायिका मरीना वियोटी और हेवी मेटल बैंड गोजिरा का जलवा भी दिखेगा.
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे से है.
इसका प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स18 1 एसडी और स्पोर्ट्स18 1 एचडी टीवी चैनलों पर होगा. पेरिस ओलंपिक की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर FREE में उपलब्ध होगी.