भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से ओवल में खेला जाना है.
Credit: Getty/Twitterइस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.
कमिंस के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ भी नजर आए. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आए हुए थे, जहां दोनों खिलाड़ियों ने उनसे मुलाकात की.
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ ओपेरा हाउस और सिडनी हार्बर का दौरा किया.
वहीं 23 मई को पीएम मोदी ने सिडनी में लगभग 20 हजार लोगों को संबोधित किया था.
पैट कमिंस ने इस बार आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था. कमिंस अब WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे.