कंगारू कप्तान पैट कमिंस के घर गूंजी किलकारी... पत्नी ने दिखाई बेटी की पहली झलक

8 FEB 2025

Credit: Getty Images/Instagram

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस के घर खुशियां आई हैं.

पैट कमिंस दूसरी बार पिता बने हैं. कमिंस की वाइफ बेकी बॉस्टन ने बेटी को जन्म दिया.

कमिंस और बेकी ने अपनी बेटी का नाम एडी रखा है. बेकी ने सोशल मीडिया पर बेटी की पहली तस्वीर पोस्ट की.

बेकी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'वह यहां है. हमारी खूबसूरत बच्ची, एडी... शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि हम इस समय कितना खुश और प्यार से भरा हुआ महसूस कर रहे हैं.'

बेकी बॉस्टन और पैट कमिंस ने लगभग 8 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. फिर उन्होंने साल 2022 में शादी की.

बेकी और पैट शादी से पहले ही पैरेंट्स बन गए थे. दोनों के बेटे का नाम एल्बी है, जिसका जन्म 8 अक्टूबर 2021 को हुआ था.

बेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बेकी के इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

बता दें कि बेकी बॉस्टन इंग्लिश मूल की हैं और वह पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं.

पैट कमिंस टखने की चोट के चलते आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भाग नहीं ले पाएंगे.