25 APR 2024
Credit: IPL,Getty, BCCI, PTI
आईपीएल में आज (25 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला होना है.
वहीं इस मैच से पहले विराट कोहली और SRH के कप्तान पैट कमिंस के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हैदराबाद में बल्लेबाजी की नेट प्रैक्टिस कर कमिंस किंंग कोहली के पास आए, जो उस समय जमीन पर बैठकर कुछ खा रहे थे.
कमिंस ने कोहली से हाथ मिलाया और मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैंने आपको यह कहते हुए सुना है कि मैं विकेट (पिच) को फ्लैट बनवा रहा हूं.'
यह सुनकर कोहली हंसने लगे और कहा कि पैट तुम बहुत शानदार हो. यह बात सुनकर तुरंत ही कमिंस वहां से चले गए.
विराट कोहली इस आईपीएल में 8 मैचों में 379 रन बना चुके हैं. कोहली इस सीजन के वर्तमान में ऑरेन्ज कैप होल्डर हैं.
वहीं पैट कमिंस ने 7 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. कमिंस का इस दौरान बॉलिंंग एवरेज 24.88 और इकोनॉमी रेट 8.00 है.
इस आईपीएल में SRH और RCB की टीमें 15 अप्रैल को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ी थी, जहां हैदराबाद ने 25 रनों से जीत दर्ज की.
15 अप्रैल को हुए मुकाबले में SRH ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 बनाया. जवाब में RCB 262 रन ही बना सकी.