17 DEC 2024
Credit: AP, Getty
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच जारी है.
ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) की पारियों की बदौलत 445 रन बनाए.
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले के चौथे दिन (17 दिसंबर) महज 10 रन बनाकर एक बार फिर पैट कमिंस का शिकार बने.
रोहित ने चौथे दिन अपनी पारी 0 रन से शुरू की, लेकिन वह अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं खींच सके.
एडिलेड टेस्ट में भी रोहित बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं कर सके थे और दोनों पारियों में मिलाकर 9 रन बना सके थे.
रोहित के आउट होने के तरीके ने भी एक बार फिर सवाल खड़े क्योंकि वह जिस गेंद को छोड़ सकते थे, उस पर बल्ला अड़ा बैठे.
देखें रोहित कैसे आउट हुए... और कमिंस का डांसिंग सेलिब्रेशन
ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता) 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (जारी) 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी