जीत से ज्यादा हार की चर्चा, निसंका का दोहरा शतक पड़ा नबी-उमरजई के सामने फींका

10 FEB 2024 

Credit: Getty

पथम निसंका ने पल्लेकेले में 9 फरवरी को अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ जो 210 रनों की पारी खेली वो तो खैर अब इत‍िहास के पन्नों में दर्ज हो गई है. 

पथम की पारी की बदौलत ही श्रीलंका ने पहले खेलते हुए न‍िर्धारित पचास ओवर्स में 381/3 का स्कोर खड़ा किया था. 

पर पथम की पारी से ज्यादा अफगान‍िस्तान के मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई के शतकों की भी चर्चा है. दोनों ने अपनी पार‍ियों से द‍िल जीत लिया.  

श्रीलंका और अफगान‍िस्तान के बीच पल्लेकेले में 9 फरवरी को 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच हुआ. मैच को श्रीलंका की टीम ने 42 रनों से जीत लिया. 

मोहम्मद नबी ने मैच में 130 तो उमरजई ने 149 नॉट आउट की पारी खेली. अफगान‍िस्तान के एक समय 55/5 पर विकेट ग‍िर गए थे. 

इसके बाद दोनों ने 242 रन की साझेदारी की. एक तरह से मैच में अफगान‍िस्तान का लड़ने का जज्बा दिखाया. 

अफगानिस्तान द्वारा बनाया गया 339/6 वनडे में उनका सर्वोच्च टीम स्कोर है. इस तरह अफगानी टीम ने 2017 में ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड के खिलाफ 338 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.