कभी इस धुरंधर ने IPL में मचाई थी तबाही, अब USA में मिली बड़ी जिम्मेदारी

23 Aug 2024

Credit: Getty Images/Instagram

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा मंच है जहां पर हरेक सीजन में कोई ना कोई खिलाड़ी स्टार फरफॉर्मर बनकर जरूर उभरता है.

आईपीएल 2011 का सीजन भी इससे अछूता नहीं था, जिसमें पॉल वल्थाटी ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था.

वल्थाटी ने उस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 14 मैचों में 35.61 के एवरेज से 463 रन बनाए थे. इस दौरान वल्थाटी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 120 रन बनाकर टीम को मैच जिताया था.

आईपीएल 2011 में शानदार प्रदर्शन के बाद चारों तरफ वल्थाटी की चर्चा होने लगी थी और उन्हें टीम इंडिया का अगला स्टार कहा जाने लगा था. 

हालांकि उस सीजन के बाद वल्थाटी की किस्मत ने यू-टर्न ले लिया. पहले तो वल्थाटी को कलाई की इंजरी हो गई. उसके बाद उनकी फॉर्म में भी जबरदस्त गिरावट आई. 

इसके चलते उनका क्रिकेट करियर उड़ान नहीं भर पाया. वल्थाटी ने पिछले साल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. अब वल्थाटी को अमेरिका में कोचिंग की नौकरी मिल गई है. 

40 वर्षीय वल्थाटी को माइनर लीग क्रिकेट में सिएटल थंडरबोल्ट्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. माइनर लीग क्रिकेट एक अमेरिकी टी20 टूर्नामेंट है, जिसमें 26 टीमें भाग लेती हैं.

वल्थाटी ने कुल 23 आईपीएल मैचों में 22.95 के एवरेज से 505 रन बनाए और सात विकेट भी हासिल किए. 

आईपीएल 2013 सीजन के बाद वल्थाटी को कोई खरीदार नहीं मिला. वल्थाटी ने चार फर्स्ट क्लास, 5 लिस्ट-ए और 34 टी20 मैच खेलकर कुल 972 रन बनाए.