PCB ने जारी की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, शाहीन को झटका, शान मसूद को मिला इनाम

27 OCT 2024

Credit: Getty images

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. यह 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी.

शान मसूद को कैटेगरी D से कैटेगरी B में प्रमोट किया गया है. मसूद की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी.

मगर मसूद के साथ खेला हुआ है. उनका प्रमोशन कप्तानी की शर्त पर दिया गया है और वे बी कैटेगरी का हिस्सा हैं. इसका मतलब है कि अगर वे कप्तान छोड़ेंगे तो उनसे कॉन्ट्रेक्ट छीन जाएगा.

अब्बास आफरीदी, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद इरफान खान, मोहम्मद अली और उस्मान खान कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नए खिलाड़ी हैं.

फखर जमां, इमाम उल हक, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, सरफराज अहमद, इहसानुल्लाह और मोहम्मद नवाज की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से छुट्टी हो गई है.

तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी को भी झटका लगा है. उन्हें अब कैटेगरी A से कैटेगरी B में डिमोट कर दिया गया है. हारिस रऊफ भी कैटेगरी B से कैटेगरी C में खिसक गए हैं.

पीसीबी ने 25 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है. कैटेगरी A में दो, कैटेगरी B में तीन, कैटेगरी C में 9 और कैटेगरी D में 11 खिलाड़ी शामिल हैं.

कैटेगरी A में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बरकार हैं. वहीं कैटेगरी B में नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी और शान मसूद हैं.

कैटेगरी C में अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सैम अयूब, साजिद खान, आगा सलमान, सऊद शकील और शादाब खान शामिल हैं.

जबकि कैटेगरी D में आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, अब्बास आफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान को रखा गया है.