पाकिस्तान में ही होगी चैम्पियंस ट्रॉफी... PCB का दावा, जय शाह को लेकर कही ये बात

8 Sep 2024

PTI, Getty, AFP, AP, Social Media

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में होनी है, जिसको लेकर अभी से सस्पेंस बना हुआ है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहले ही कह चुका है कि वो चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर टीम को नहीं भेजेगा.

जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब भी उम्मीद लगाए बैठा है और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा दावा किया है.

नकवी ने दावा ठोकते हुए कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही खेली जाएगी. इसको लेकर बीसीसीआई समेत तमाम क्रिकेट बोर्ड से बात चल रही है.

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे नकवी ने जियो न्यूज से कहा- चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही आयोजित की जाएगी.

उन्होंने कहा- हम बीसीसीआई सचिव के संपर्क में हैं. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली बाकी टीमों के बोर्ड के साथ भी बातचीत भी जारी है.

नकवी ने कहा- हम जय शाह के संपर्क में हैं. उनके ICC चेयरमैन बनने को लेकर कोई चिंता नहीं है. ACC की बैठक 8 और 9 सितंबर को है.