ना सीट, ना बाथरूम... पाकिस्तानी स्टेडियम में कैसे होगी चैम्पियंस ट्रॉफी? भड़के PCB चीफ

20 Aug 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है, जिसके लिए 12 अरब रुपये (पाकिस्तानी में) खर्च कर तीन स्टेडियम को डेवलप किया जा रहा है.

इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें पत्रकारों के सवाल पर भड़कते नजर आए.

एक पत्रकार ने पूछा कि इतना पैसा लगाकर कराची के गद्दाफी स्टेडियम को तोड़कर सिर्फ 2 हजार सीटें बढ़ाई जा रही हैं. आखिर इसकी जरूरत क्या थी?

इस पर नकवी ने कहा- हमारे स्टेडियम और बाकी दुनिया के स्टेडियमों में जमीन आसमान का फर्क था. किसी भी लिहाज से वो इंटरनेशनल स्टेडियम नहीं थे.

नकवी ने कहा- ना सीटें थीं, ना बाथरूम थे. व्यू भी खराब था. आज का दौर काफी एडवांस है. अगर हमको 1980 के ही मॉडल में रहना है तो फिर ये बहुत अच्छे थे.

बता दें कि यह चैम्पियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में अगले साल फरवरी-मार्च में खेली जाएगी. हालांकि भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर सस्पेंस है.

यदि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है, तो फिर चैम्पियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जा सकता है, जिससे पाकिस्तान को काफी नुकसान होगा.

वीडियो...