15 July 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
टी20 वर्ल्ड कप 2024 और उससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में गुटबाजी और खिलाड़ियों की बदतमीजी की खबरें आती रही हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने कप्तान बाबर आजम और कोच गैरी कर्स्टन के अलावा स्टाफ से बदतमीजी की थी.
वायरल वीडियो...
इसकी शिकायत गैरी ने ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से की थी. इस पर PCB चीफ मोहसिन नकवी ने सख्त फैसला लेते हुए प्लेयर्स को वॉर्निंग दी है.
नकवी ने कहा- अनुशासन पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. अनुशासन तोड़ने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी.
PCB चीफ नकवी ने बयान में कहा- टीम के अंदर एकता और आम सहमति होनी चाहिए. खिलाड़ियों के बीच गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
नकवी ने कहा- गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी पूरी तरह से सशक्त हैं. मुझे उन पर पूरा भरोसा है. गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी को पूरी छूट दी गई है.
PCB ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आवाज नहीं है...